Manushya aur sarp

मनुष्य और सर्प – रामधारी सिंह “दिनकर”

मनुष्य और सर्प ( Manushya aur sarp ) राष्ट्रकवि श्री रामधारी सिंह दिनकर जी द्वारा रचित खंडकाव्य रश्मिरथी का एक छोटा सा अंश है | इस कविता में दानवीर कर्ण और विषधर भुजंग अश्वसेन का संवाद प्रस्तुत किया गया है |

“ चल रहा महाभारत का रण, जल रहा धरित्री का सुहाग,

फट कुरुक्षेत्र में खेल रही, नर के भीतर की कुटिल आग।

वाजियों-गजों की लोथों में, गिर रहे मनुज के छिन्न अंग,

बह रहा चतुष्पद और द्विपद का रुधिर मिश्र हो एक संग। “

“ गत्वर, गैरेय,सुघर भूधर से, लिए रक्त-रंजित शरीर,

थे जूझ रहे कौंतेय-कर्ण, क्षण-क्षण करते गर्जन गंभीर।

दोनों रण-कुशल धनुर्धर नर, दोनों सम बल, दोनों समर्थ,

दोनों पर दोनों की अमोघ, थी विशिख वृष्टि हो रही व्यर्थ।  “

“ इतने में शर के लिए कर्ण ने, देखा ज्यों अपना निषंग,

तरकस में से फुंकार उठा, कोई प्रचंड विषधर भुजंग।

कहता कि कर्ण ! मैं अश्वसेन, विश्रुत भुजंगों का स्वामी हूँ,

जन्म से पार्थ का शत्रु परम, तेरा बहुविधि हितकामी हूँ। “

“ बस एक बार कर कृपा धनुष पर, चढ़ शख्य तक जाने दे,

इस महाशत्रु को अभी तुरत, स्पंदन में मुझे सुलाने दे।

कर वमन गरल जीवन-भर का, संचित प्रतिशोध, उतारूँगा,

तू मुझे सहारा दे, बढ़कर, मैं अभी पार्थ को मारूँगा। “

“ राधेय ज़रा हँसकर बोला, रे कुटिल ! बात क्या कहता है?

जय का समस्त साधन नर का, अपनी बाहों में रहता है।

उसपर भी साँपों से मिलकर मैं मनुज, मनुज से युद्ध करूँ?

जीवन-भर जो निष्ठा पाली, उससे आचरण विरुद्ध करूँ? ”

“ तेरी सहायता से जय तो, मैं अनायास पा जाऊँगा,

आनेवाली मानवता को, लेकिन क्या मुख दिखलाऊँगा?

संसार कहेगा, जीवन का, सब सुकृत कर्ण ने क्षार किया,

प्रतिभट के वध के लिए, सर्प का पापी ने साहाय्य लिया। “

“ रे अश्वसेन ! तेरे अनेक वंशज हैं छिपे नरों में भी,

सीमित वन में ही नहीं, बहुत बसते पुरग्राम-घरों में भी।

ये नर-भुजंग मानवता का, पथ कठिन बहुत कर देते हैं,

प्रतिबल के वध के लिए नीच, साहाय्य सर्प का लेते हैं। “

“ ऐसा न हो कि इन साँपों में, मेरा भी उज्ज्वल नाम चढ़े,

पाकर मेरा आदर्श और कुछ, नरता का यह पाप बढ़े।

अर्जुन है मेरा शत्रु, किन्तु वह सर्प नहीं, नर ही तो है,

संघर्ष, सनातन नहीं, शत्रुता, इस जीवन-भर ही तो है। “

“ अगला जीवन किसलिए भला, तब हो द्वेषांध बिगाड़ूँ मैं,

साँपों की जाकर शरण, सर्प बन, क्यों मनुष्य को मारूँ मैं?

जा भाग, मनुज का सहज शत्रु, मित्रता न मेरी पा सकता,

मैं किसी हेतु भी यह कलंक, अपने पर नहीं लगा सकता। “

——–रामधारी सिंह “दिनकर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *