मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो- Mujhe Ram Pyare Mujhe Ram De do
मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो- Mujhe Ram Pyare Mujhe Ram De do Lyrics in hindi
—————————————————————————————
जिन्हें दाम प्यारे उन्हें दाम दे दो
जिन्हें दाम प्यारे उन्हें दाम दे दो
मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो
मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो
मेरी हर परीक्षा का परिणाम दे दो
मुझे हर परीक्षा का परिणाम दे दो
मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो
मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो
ये जीवन अधूरा मेरे राम बिन है
ये जीवन अधूरा मेरे राम बिन है
इसी एक उलझन में हर एक दिन है
उन्हीं के सहारे के उम्मीद में हूँ
भवर पार कर ली किनारा कठिन है
उन्हें कोई जाकर ये पैगाम दे दो
उन्हें कोई जाकर ये पैगाम दे दो
मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो
मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो
उन्हीं के भरोसे उन्हीं का सहारा,
जिन्हें मैंने हर सुख में, दुःख में पुकारा
मेरे राम ने थाम ने ली है कलाई
इसी आश में हार कर भी न हरा
मेरी जिंदगी राम को थामनें दो
मेरी जिंदगी राम को थामनें दो
मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो
मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो
लिरिक्स – शेखर त्रिपाठी
बहुत सुंदर है 🙏🙏
जय सियाराम मित्र
धन्यवाद
Jai shree raam
अद्भुत भाई सहाब बहुत ही अच्छा सुन्दर भजन है
धन्यवाद मित्र .. जय श्री राम