About us
हमारे बारे में
नमस्ते ! मैं आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूँ thehindigiri.com वेबसाईट पर जो कि हिंदी साहित्य मुख्य रूप से कविताओं, कहानियों का संकलन करती है और हिंदी भाषा तथा साहित्य को समृद्ध करने के लिए निरंतर प्रयासरत है|
Thehindigiri के बारे में
thehindigiri.com नए कवियों और कहानीकारों को मंच प्रदान करती है जहाँ पर कोई भी कलमकार अपनी कविता, कहानी, लेख व अपने विचार प्रकाशित करा सकता है | thehindigiri एक ऐसा मंच है जहाँ पर हिंदी साहित्य से जुड़े हुए हजारों पाठक (पढ़नें वाले) निरंतर वेबसाईट पर विजिट करते रहते हैं अतः आपकी रचना हजारों लोगों तक आसानी से पहुचेगी जिससे आपकी रचनाओं को नया आयाम मिलेगा|
अगर आप भी अपनी कविता प्रकाशित कराना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें….
अपनी कविता, कहानी हमें भेजें
thehindigiri.com की टीम (सदस्य)
thehindigiri.com के संस्थापक मोहन अबोध (साहित्यिक नाम) जी हैं | thehindigiri.com वेबसईट मोहन अबोध जी की परिकल्पना का ही परिणाम है |
मोहन अबोध की कलम से – “मेरा नाम मोहन अबोध हैं और पेशे से मैं एक इंजीनियर हूँ | मै बचपन से ही हिंदी साहित्य से जुडा रहा हूँ अतः मुझे कविता, कहानी व लेख लेख में विशेष रूचि है | जब भी समय मिलता है मैं साहित्य हिन्दी कविताओं और कहानियों को पढ़ता हूँ तथा कभी कभी लिखता भी हूँ| महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं लेखन कार्य केवल शौकिया तौर पर करता हूँ अतः मैं कोई प्रोफेशनल या यों कहें पेशेवर लेखक नहीं हूँ |”
नोट – सभी पाठक (पढ़ने वाले) और विजिटर तथा हर कवि, कहानीकार, व साहित्यकार thehindigiri.com का सदस्य है | thehindigiri.com को इस बात की प्रसन्नता है कि आप जैसे महान लोग हमसे जुड़ रहे हैं और हिन्दी साहित्य को समृद्ध बना रहें हैं|
आप हमें सोसल मीडिया पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं