गोपालदास नीरज

कारवाँ गुज़र गया, गुबार देखते रहे (Karvan Guzar Gaya Gubar Dekhte Rahe) – श्री गोपालदास “नीरज” द्वारा लिखा गया बहुत चर्चित और सुप्रसिद्धि गीत है| यह कविता नीरज जी ने लगभग 20 वर्ष से कम आयु में ही लिखी थी | समय बीतता गया और इस गीत को स्थान मिला फ़िल्म “नई उमर की नई फ़सल” |

Karwan Guzar Gaya Gubar Dekhte Rahe Lyrics

स्वप्न झरे फूल से,

मीत चुभे शूल से,

लुट गये सिंगार सभी बाग़ के बबूल से,

और हम खड़ेखड़े बहार देखते रहे।

कारवाँ गुज़र गया, गुबार देखते रहे!

नींद भी खुली न थी कि हाय धूप ढल गई,

पाँव जब तलक उठे कि ज़िन्दगी फिसल गई,

पातपात झर गये कि शाख़शाख़ जल गई,

चाह तो निकल सकी न, पर उमर निकल गई,

गीत अश्क बन गए,

छंद हो दफन गए,

साथ के सभी दिऐ धुआँधुआँ पहन गये,

और हम झुकेझुके,

मोड़ पर रुकेरुके

उम्र के चढ़ाव का उतार देखते रहे।

कारवाँ गुज़र गया, गुबार देखते रहे।

क्या शबाब था कि फूलफूल प्यार कर उठा,

क्या सुरूप था कि देख आइना सिहर उठा,

इस तरफ ज़मीन उठी तो आसमान उधर उठा,

थाम कर जिगर उठा कि जो मिला नज़र उठा,

एक दिन मगर यहाँ,

ऐसी कुछ हवा चली,

लुट गयी कलीकली कि घुट गयी गलीगली,

और हम लुटेलुटे,

वक्त से पिटेपिटे,

साँस की शराब का खुमार देखते रहे।

कारवाँ गुज़र गया, गुबार देखते रहे।

हाथ थे मिले कि जुल्फ चाँद की सँवार दूँ,

होठ थे खुले कि हर बहार को पुकार दूँ,

दर्द था दिया गया कि हर दुखी को प्यार दूँ,

और साँस यूँ कि स्वर्ग भूमी पर उतार दूँ,

हो सका न कुछ मगर,

शाम बन गई सहर,

वह उठी लहर कि दह गये किले बिखरबिखर,

और हम डरेडरे,

नीर नयन में भरे,

ओढ़कर कफ़न, पड़े मज़ार देखते रहे।

कारवाँ गुज़र गया, गुबार देखते रहे!

माँग भर चली कि एक, जब नई नई किरन,

ढोलकें धुमुक उठीं, ठुमक उठे चरनचरन,

शोर मच गया कि लो चली दुल्हन, चली दुल्हन,

गाँव सब उमड़ पड़ा, बहक उठे नयननयन,

पर तभी ज़हर भरी,

गाज एक वह गिरी,

पुँछ गया सिंदूर तारतार हुई चूनरी,

और हम अजानसे,

दूर के मकान से,

पालकी लिये हुए कहार देखते रहे।

कारवाँ गुज़र गया, गुबार देखते रहे।

—- गोपालदास नीरज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

अब तुम्हारा प्यार भी – गोपालदास “नीरज”

गोपालदास "नीरज"

श्री गोपालदास “नीरज” जी द्वारा रचित गीत अब तुम्हारा प्यार भी मुझको नहीं स्वीकार प्रेयसि (Ab Tumhara Pyar Bhi Mujhko Nahi) आप लोगों के समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ आशा

सूरज निकलना चाहिए- गोपालदास “नीरज”

सूरज निकलना चाहिए

है बहुत अंधियार अब  सूरज निकलना चाहिए– कविता – हिन्दी कविता के महान कवि श्री गोपालदास “नीरज” जी ने लिखा है | इस कविता में नीरज जी सामाजिक परिवर्तन की

जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना – गोपालदास “नीरज”

जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना

सफल कवि वही होता है जिसकी कविताएँ मुहावरे के रूप में जनमानस के कंठों से यदा – कदा कभी न कभी अवश्य सुनाई पड़ जायें| कविता को मुहावरे के रूप