जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना – गोपालदास “नीरज”
सफल कवि वही होता है जिसकी कविताएँ मुहावरे के रूप में जनमानस के कंठों से यदा – कदा कभी न कभी अवश्य सुनाई पड़ जायें| कविता को मुहावरे के रूप में परिवर्तित करना, इस सदी के महान कवि श्री गोपालदास नीरज जी में अमिट छवि मिलती है | जब कभी दीवाली का पर्व आता है तो गोपालदास नीरज जी की बहुचर्चित कविता जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाए (Jalao Diye Par Rahe Dhyan Itna, Andhera Dhara Par Kahin Rah Na Jaye) लोग गुनगुनाते हुए मिल जाते हैं |
जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना
जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना
अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाए।
नई ज्योति के धर नए पंख झिलमिल,
उड़े मर्त्य मिट्टी गगन स्वर्ग छू ले,
लगे रोशनी की झड़ी झूम ऐसी,
निशा की गली में तिमिर राह भूले,
खुले मुक्ति का वह किरण द्वार जगमग,
ऊषा जा न पाए, निशा आ ना पाए
जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना
अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाए।
सृजन है अधूरा अगर विश्व भर में,
कहीं भी किसी द्वार पर है उदासी,
मनुजता नहीं पूर्ण तब तक बनेगी,
कि जब तक लहू के लिए भूमि प्यासी,
चलेगा सदा नाश का खेल यूँ ही,
भले ही दिवाली यहाँ रोज आए
जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना
अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाए।
मगर दीप की दीप्ति से सिर्फ जग में,
नहीं मिट सका है धरा का अँधेरा,
उतर क्यों न आयें नखत सब नयन के,
नहीं कर सकेंगे ह्रदय में उजेरा,
कटेंगे तभी यह अँधरे घिरे अब,
स्वयं धर मनुज दीप का रूप आए
जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना
अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाए।
जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना
अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाए।
———- गोपालदास “नीरज”
shaandaar ?
Happy Diwali