26 जनवरी पर भाषण
नमस्कार ! thehindigiri.com से जुड़े हुए सम्मानित सभी सदस्यों एवम् भारत वर्ष के प्रत्येक नागरिक को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस (Republic day) की हार्दिक शुभकामनाएं |
दोस्तों यह पोस्ट बहुत ही विशेष है क्योंकि इस पोस्ट को लिखकर भेजा है thehindigiri.com के एक एक पाठक या यों कह ले एक सदस्य ने जिनका नाम है प्रथम तिवारी जो लखनऊ से हैं|
प्रथम तिवारी जी ने गणतंत्र दिवस पर भाषण (26 जनवरी पर भाषण) लिखा है जिसे thehindigiri.com पर प्रकाशित किया जा रहा है|
भाषण-
परम आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय, सम्मानित गुरूजन, सभी सम्मानित आगंतुकगण एवं मेरे मित्रों तथा सहपाठियों आप सभी को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं|
यह बात सर्वविदित है कि हम लोग आज यहाँ क्यों एकत्रित हुए हैं ? क्योंकि आज 26 जनवरी है और हमसब को यह पता है कि हम भारतवासी 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्रत दिवस के रूप में मानते हैं| जिसे स्वधीनता दिवस के नाम से भी जाना जाता है|
सर्वप्रथम मैं अपने कक्षा अध्यापक और विद्यालय प्रबंधन समिति को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ | जिन्होंने मुझे अवसर प्रदान किया आपलोगों के समक्ष अपने विचार रखने का ….
इस शुभ अवसर पर मैं पुनः आपलोगों राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहूँगा| अगर मैं एक प्रश्न करूँ कि गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता हैं ? और यह 26 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है ? तो इसका उत्तर यह है कि 26 जनवरी 1949 को भारत का संविधान लागू हुआ था| अतः हम भारतवासी 26 जनवरी 1949 से इस पवन पर्व को बड़ी धूमधाम से मना रहे हैं| गणतंत्र अर्थात गण + तंत्र जिसका अर्थ हैं जनता के द्वारा जनता के लिए जनता का शासन |
26 जनवरी अपने देश के राष्ट्रभक्तों, स्वतंत्रता सेनानियों तथा उन सभी नागरिकों की त्याग, तपस्या और बलिदान की कहानी संजोये हुए है जिन्होंने भारत को आजादी दिलाने में अतुलनीय योगदान दिया|
मैं सक्षम नहीं हूँ कि सभी सेनानियों और बलिदानियों का नाम ले सकूँ पर कुछ लोगों के नाम लेना चाहूँगा जैसे…..महात्मा गाँधी, भगत सिंह, चन्द्र शेखर आजाद, लाला लाजपतराय, सुभाष चन्द्र बोस, पंडित लाल बहदुर शास्त्री, सुखदेव, वीर सावरकर, वंकिम चन्द्र चटर्जी, बहादुर साह जफ़र, अशफाक उल्ला खान आदि… सभी सेनानियों का मैं नमन करता हूँ|
राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हमारे लिए इसलिए महत्वपूर्ण है क्योकि यह किसी धर्म, जाति या मजहब का त्यौहार नहीं है बल्कि समस्त भारतीय नागरिक का त्यौहार है | हमसब को यह गर्व है कि हम स्वतंत्र भारत के सबल और न्यायिक संविधान में बंधकर खुशहाल जीवन जी रहे हैं |
हम सभी यहाँ एकत्रित हुए हैं और इस भीड़ में सबसे ज्यदा संख्या युवाओं की है | आप सभी को यह जानकर आश्चर्य होगा की भारत मात्र दुनिया एक ऐसा देश है जिसमे प्रतिशत जनसंख्या युवाओं की अन्य देशों की तुलना में सर्वाधिक है|
दोस्तों मुझे एक शायर की पंक्तियाँ याद आ रही हैं …
“ जिस ओर जवानी चलती उस ओर ज़माना चलता है,
इतिहास उधर मुढ़ जाता है जिस ओर जवानी ढ़लती है”
दोस्तों मैं भारत के सभी युवाओं से निवदन करता हूँ| राष्ट्रीय पर्व गणतंत्रता दिवस के इस पावन पर पर हम सब संकल्प ले कि भारत राष्ट्र की एकता, अखण्डता और संप्रभुता को बनाये रखने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे और राष्ट्र निर्माण हेतु हमारे हिस्से में जो कार्य आयेगा उसे पूरी निष्ट और ईमानदारी से करेंगे|
“भारत को विश्वगुरू व सर्वश्रेष्ठ बनायेंगे”
इसी संकल्प के साथ आप सब से विदा लेता हूँ …
जय हिन्द …
नोट –
- यह भाषण लिखकर भेजा है प्रथम तिवारी जी ने लखनऊ से अगर आप भी अपना भाषण, निबंध या कोई विचार thehindigiri.com पर प्रकाशित कारना कहते हैं तो आप हमें मेल करें thehindigiri@gmail.com पर|
- गणतंत्र दिवस सम्बंधित लेख, निबंध या भाषण 26 जनवरी 2022 तक ही स्वीकार किये जायेंगे|
This is a good website for detail for Rupublic Day. This website is very usesful for us beause we know about the hindi blogs and article and gain some knowledge form the hindi website. i wil say thank for hindigiri website author
i request to hindigiri.com make a new article and blogs daily and i want to reach hindi side and gain some knowledge form you wrebsite.TheHindi.com is amazing website for indian People. TheHindigiri.com author is uses a simple language.Every peson read easily his thaught and gain maximum knowledge from his website.
Thanku for gain some knowledge from you website. please do more work from Thehindi .com .
i am very proud of you.You are making more blog more content put in your website.
Jai hin, Jai Bharat.. ??
जय हिन्द , जय भारत |
Happy Republic day.
Good speech on Republic day.
Happy Republic day??