Privacy Policy
हमारी गोपनियता नीति
thehindigiri.com के privacy policy page पर आपका स्वागत है । उम्मीद करता हूँ की आप जानते होंगे की हर website को access या use करने के अलग अलग नियम-कानून या कह लीजिये rules होते है और उन्हे हमको follow करना होता है । इस page को भी इसी मकसद के साथ बनाया गया है ताकि आप भी इस website के बारे में जान सके।
हमारे बारे में
thehindigiri.com मात्र एक व्यक्ति का नहीं बल्कि अनेक लोगों संघर्ष का परिणाम है अतः यह एक team है | हमने thehindigiri.com को इसी मकसद के साथ शुरू किया है ताकि हम हिंदी भाषा और साहित्य को ऑनलाइन जनमानस तक आसानी से पहुंचा सकें। अगर आप हमारे बारे में और अधिक जानकारी चाहते है तो आप हमारे About us page पर visit कर सकते है ।
आपके द्वारा हमारे वेबसाईट पर visit करने पर हम आपसे कोई निजी जानकारी नहीं लेंगे और हम आपसे जो भी जानकारी लेते है जैसे किसी article पर comment करते वक्त हम जो आपसे आपका नाम (name), ईमेल पता (email address) और आपके द्वारा किए गए comment को हमारे blog के अलावा कहीं और publicly share नहीं करेगे तथा आपकी email address पर spam नहीं send करेंगे । आपकी email का उपयोग केवल आपसे संपर्क (contact) करने में ही किया जाएगा ।
विज्ञापन शर्तें
हम thehindigiri.com पर Google adsense का use करते है जो की हमारी income का जरिया है । इसका मतलब ये हुआ की हम इस website पर मुफ्त जानकारी साझा करते है और विज्ञापन के द्वारा income करते हैं । आप पर विज्ञापन की किसी लिंक (link) को click करने का कोई दबाव नहीं है आप अपनी स्व-इच्छा से किसी link को click कर सकते है । इस blog पर google adsense terms भी लागू होता है ।
कूकीस( cookies )
हाँ , हम cookies का उपयोग user-experience को बेहतर बनाने क लिए करते है। cookies एक छोटी text file होती है जिसे कोई website आपके browser को तब भेजती है जब आप उस website पर जाते है । cookies की मदद से, website उस पर आपके आने जाने की जानकारी को याद रख पाती है , इससे अगली बार उस website का इस्तेमाल करना आसान हो सकता है और वह आपके लिए ज्यादा उपयोगी बन जाती है ।
कमेंट पॉलिसी
जब आप हमारे वेबसाईट thehindigiri.com पर कोई comment करते है तो आपको नीचे लिखे हुये points ध्यान रखने होंगे ।
- आप किसी गलत भाषा का प्रयोग नहीं करेगे ।
- आपका comment किसी की भावनाओ को ढेस न पहुचाएं ।
- सबसे पहले हमारी team द्वारा आपके comment को verify किया जाएगा , सब कुछ सही होता है तो ही आपके comment को blog पर publish किया जाएगा।
- आपके द्वारा किए गए comment पर thehindigiri.com का पूरा अधिकार रहेगा अर्थात आपके comment को आवश्यकता पड़ने पर कभी भी edit अथवा delete किया जा सकता है।
नियम और शर्तें
हम आशा करते है की हमारे वेबसाईट पर visit करते समय आप सदैव हमारे गोपनियता नीति का पालन करेंगे ।
नियमो (rules) को न मानने पर
आशा करते है की आप नियमों का पालन करेंगे पर अगर आप नियमों का उल्लंघन करते पाये जाते है तो मजबूरन हमको action लेना पड़ेगा । इसके अंतर्गत हम आपके आईपी एड्रैस ( IP Address ) को block कर देंगे जिससे आप भविष्य में हमारे ब्लॉग को एक्सैस (access) नहीं कर पाएगे । एसलिए आप भी सावधान रहिए । आशा करता हूँ की आप कभी भी हमारे वेबसाईट की गोनियता नीति को नहीं तोड़ेंगे । क्यूंकि इससे हमको और आपको दोनों को असुविधा होगी ।
गोपनियता नीति में बदलाव
ऊपर साझा की गयी समस्त गोपनियता नीतियों को आवश्यकता पड़ने पर update किया जाता रहता है एसलिए आपसे से अनुरोध है की समय-समय पर आप गोपनियता नीतियों को पढ़ते रहें ।
संपर्क करें
अगर आपको हमारी गोपनियता नीति या नियमों व शर्तो से कोई भी समस्या,शिकायत या सुझाव है तो आप हमसे Contact Us Pgae पर संपर्क कर सकते है ।